जयपुर के लोहा मंडी रोड पर हुए भीषण डंपर हादसे का एक और एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो ड्राइवर कल्याण मीणा की भयानक लापरवाही को दिखाता है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे नशे में धुत ड्राइवर ने पहले रॉन्ग साइड में कई वाहनों को टक्कर मारी और फिर हाईवे पर तांडव मचाते हुए मोटरसाइकिलों, कारों और राहगीरों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। NDTV द्वारा पहले भी एक CCTV फुटेज चलाया गया था, जिसमें ड्राइवर एक कार चालक से बहस के बाद भागते हुए दिख रहा है। पुलिस अब ड्राइवर के साथ-साथ डंपर मालिक और उस कार चालक से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। जनता में भारी गुस्सा है और इस घटना ने सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।