Eco Friendly Holi: होली आते ही हर तरफ मस्ती और रंगों की धूम मच जाती है. बच्चे पिचकारी और गुलाल लेकर इधर-उधर दौड़ने लगते हैं. लेकिन इस पूरे जश्न में हम अनजाने में ढेर सारा पानी भी बर्बाद कर देते हैं. तो क्या बिना पानी बहाए होली का मजा नहीं लिया जा सकता. बिल्कुल लिया जा सकता है! चलिए जानते हैं कुछ आसान तरीके, जिससे आप होली का पूरा मजा भी ले सकते हैं और पानी की बचत भी कर सकते हैं #holi2025 #herbal #herbalgulal #holicelebration #ecofriendlyholi #rajasthannews #rajasthaniholi #happyholi