Rajasthan Education Department: राजस्थान में शिक्षा विभाग में काफी समय से तबादले नहीं हुए हैं. भजनलाल सरकार ने शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगा रही है. हालांकि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लगातार ट्रांसफर को लेकर आश्वासन दे रहे हैं. इस बीच शिक्षा विभाग में 18 महीने में पहली बार ट्रांसफर सूची आई है. जिसमें 130 संयुक्त निदेशक, उप निदेशक और जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के शिक्षा अधिकारियों का नाम शामिल है. लेकिन इस सूची में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही दिखी है.