NIRF Rankings 2024: शिक्षा मंत्रालय ने आज 12 अगस्त को नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क (NIRF Rankings 2024) की घोषणा कर दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में यह लिस्ट जारी की है. एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी मद्रास लगातार सात सालों से इंजीनियरिंग श्रेणी में टॉप पर है. ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास टॉप पॉजिशन पर है. 2023 में, आईआईटी मद्रास को ओवरऑल के साथ इंजीनियरिंग श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ संस्थान घोषित किया गया है.