Eid al-Adha 2025: मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार बकरीद (ईद उल अजहा) आज मनाया गया. देशभर के साथ राजस्थान में भी 7 जून को ईद-उल-अजहा का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाई गई. त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल-अज़हा के मौके पर बीकानेर की ईदगाह में 7 बजकर 45 मिनट पर नमाज हुई. नमाज़ के बाद क़ुर्बानी का दौर चलेगा. इस मौके पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए हैं. वहीं, करौली में भी डीएम ने शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. शहर में 200 के करीब और हिंडौन में 150 पुलिस का जाब्ता तैनात है. शहर में डिफ्टी, कोतवाली, सदर, महिला सदर और साइबर SHO मौजूद हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित थानाधिकारी निगरानी कर रहे हैं. #EidAlAdha2025 #BakridMubarak #EidUlAzha #FestivalOfSacrifice #MuslimFestival #RajasthanCelebrates #EidPrayers #Qurbani #FestiveVibes #EidMubarak