भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार(RajivKumar) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस(Press Conference) कर दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नजीते आएंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के दौरान राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि युवा लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाते रहें. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में भी लोकतंत्र मजबूत होता रहेगा.