राजस्थान के टोंक में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव और हिंसा का माहौल बन गया. बहिर क्षेत्र में विशेष समुदाय के लोगों की बेकाबू भीड़ ने एक कसीदा कारखाने में घुसकर लाखों रुपये की मशीनों में तोड़फोड़ की और लूटपाट भी की. इस घटना के बाद से हिंदू संगठनों और माली समाज में भारी आक्रोश है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एडीएम टोंक को ज्ञापन सौंपा. पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य हमलावरों की पहचान की जा रही है. इस घटना से टोंक में शांति व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं