राजस्थान में बेरोजगारों के सपनों पर चीटर गैंग भारी पड़ रहा है। फर्जी डिग्रियों, झूठे दिव्यांग प्रमाण पत्रों और पेपर लीक के जरिए इस गैंग ने एक ऐसा साम्राज्य खड़ा कर दिया है, जिसने मेहनती छात्रों का हक छीन लिया है। यूनिवर्सिटियां धड़ल्ले से फर्जी डिग्रियां बांट रही हैं, तो राजनेता भी फर्जी सर्टिफिकेट्स के सहारे सियासी खेल खेल रहे हैं। भरतपुर में फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट पर प्रोफेसर बनीं, श्रीगंगानगर में भी ऐसा ही मामला सामने आया। RPSC ने 524 अभ्यर्थियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है। चुरू में एक यूनिवर्सिटी से बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्रियां बांटने वाली संगीता कवासरा को गिरफ्तार किया गया है।