बिजली समस्या को लेकर किसानों का प्रदर्शन, दी ये बड़ी चेतावनी

  • 3:34
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2025

Churu News: सरदारशहर तहसील के नाहरसरा गांव में पिछले 10 दिनों से विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बंद है। जिसके कारण 350 घरेलू कनेक्शन और 46 कृषि कनेक्शन बंद पड़े हैं। गांव में जहां अब मोबाइल चार्ज करने तक की व्यवस्था नहीं है तो वहीं कृषि कनेक्शन पर विद्युत सप्लाई बंद होने से किसानों की फैसले पूरी तरह से चौपट होने की कगार पर पहुंच चुकी है. #rajasthannews #churu_news #electricity #bijliyojna #kisanandolan2024

संबंधित वीडियो