बीकानेर में पानी की अतिरिक्त मांग को लेकर IGNP की 620 हैड पर किसानों का धरना

  • 4:40
  • प्रकाशित: फ़रवरी 28, 2024
Rajasthan News: इन्दिरा गांधी नहर परियोजना (Indira Gandhi Nahar Pariyojana) की मुख्य नहर के 620 हैड पर सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. ये किसान खेतों में पहले से पक रही फसलों के लिए पूरा पानी देने की मांग कर रहे हैं. धरने के चौथे दिन भी बातचीत के बावजूद कोई सहमति नहीं बनी.

संबंधित वीडियो