Rajasthan News: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने विकास की गति को नई दिशा दी है. आज राजस्थान निवेश का नया गढ़ बन चुका है. उन्होंने कहा, ''आपके दौर में फाइलें अटकती थीं, निवेशक भटकते थे और उद्योग प्रदेश की सीमाएँ लाँघ जाते थे.'' कर्नल राठौड़ ने बताया कि भाजपा सरकार के पारदर्शी और निवेशक-अनुकूल माहौल के कारण मात्र कुछ महीनों में ₹7 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है. यह कोई दावा नहीं, बल्कि ज़मीन पर खड़े उद्योगों और बनते कारखानों की सच्चाई है. #RajasthanInvestment #BhajanlalGovernment #RajyavardhanRathore #DoubleEngineGovt #IndustrialGrowth #RajasthanNews #InvestmentSummit