Jhunjhunu Suicide News: झुंझुनू शहर के बीरबल मार्केट में रविवार सुबह सनसनी फैल गई. जब मार्केट के मालिक और महिला अधिकारिता विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सैन का शव बेसमेंट में फांसी के फंदे से लटका मिला. परिवार ने बताया कि सुरेश पिछले कुछ महीनों से निजी कर्ज और सूदखोरों की मानसिक प्रताड़ना से परेशान थे. मौके से 4 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. #Jhunjhunu #Suicide #SureshSain #DebtTrap #Usury #MentalHarassment #RajasthanNews #Tragic #SuicideNote #Justice