Rajasthan News: राजस्थान हत्या की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया से सामने आया है. जहां अज्ञात हमलावरों ने एक व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस घटना को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें लारेंस-बिश्नोई गैंग के गुर्गे घटना की जिम्मेदारी लेते बता रहे हैं. हालांकि इस पोस्ट को पुलिस ने फेक बताया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक बाइक पर भागते दिखे, जिनकी तलाश में पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं. वहीं सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले वायरल पोस्ट से गुत्थी उलझ गई है.