Rajasthan News: कोटा (Kota) जिले के हर वाटर बॉडीज में मगरमच्छों की मौजूदगी देखी जा रही है. वर्तमान में इन वॉटर बॉडीज में भारी मात्रा में पानी की आवक हो रही है और इसके चलते मगरमच्छ पानी से बाहर भी आ रहे हैं. ऐसे में भोजन की कमी के कारण ये रिहायसी इलाके या खेतों तक जा पहुंचते हैं. किसान (Farmer) भी डर के साए में जी रहें हैं. साथ में वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में जहरीला सांप भी मिला है.