राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले के चकेरी गांव से हैरान करने वाले मामले का खुलासा हुआ है. यहां स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय (Kasturba Residential School) में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग से करीब 14- 15 छात्राओं की तबियत बिगड़ गई है. फूड पॉइजनिंग की शिकार छात्राओं को विद्यालय स्टाफ की ओर से कुंडेरा सीएचसी में भर्ती करवाया गया है. जहां से सात आठ छात्राओं को जिला अस्पताल रैफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में सभी छात्राओं का उपचार जारी है.