चौथा 'आदमखोर' पैंथर पिंजरे में हुआ कैद, Video Viral

  • 4:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 29, 2024

Udaipur Panther Attack: उदयपुर में तेंदुए का आतंक बरकरार है. अब तक पकड़ में आए 3 तेंदुओं में आदमखोर तेंदुए की गुत्थी को लेकर उलझन है. वहीं, गोगुन्दा की छाली ग्राम पंचायत के बागदडा में पिंजरे (Cage) में एक और पैंथर कैद हुआ है.उसी जगह देर रात यह पैंथर (Panther) शिकार की तलाश में आया और पिंजरे में कैद हो गया. छाली ग्राम पंचायत के सरपंच गणेश लाल खेर ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. अब तक इस क्षेत्र में पैंथर 5 इंसानो को निवाला बना चुका है.

संबंधित वीडियो