Gangapurcity News:दिन-रात मेहनत मजदूरी कर मुश्किल से कुछ सौ रुपए कमाने वाले एक मजदूर के हाथ एकाएक कुबेर का खजाना हाथ लग गया। हालांकि, अब रातों-रात खरबपति बना मजदूर द्वंद में है कि खुशियां मनाए या दुख जाहिर करे। मजदूरी करने वाले बिहार के जमुई जिला के अर्सर गांव निवासी टेनी मांझी ने दैनिक खर्च के लिए मोबाइल एप पर बैलेंस चेक किया तो उसमें इतनी राशि जमा मिली कि उसको गिनी ही नहीं गई। #gangapurcitynews #latestnews #virlvideo #rajasthan