Pratapgarh News: झालावाड़ की दुखद घटना के बाद एक तरफ़ सरकार प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों, आंगनवाड़ी और जर्जर भावनों का सर्वे करवा रही है। और दूसरी और प्रतापगढ़ जिले के पारसोला क्षेत्र के भूंगाभट में वर्षों से स्कूली बच्चे जान जोख़िम में डालकर पढ़ने को मजबूर है। आगे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय है तो पीछे माइंस है, ऐसे में माइंस पर ब्लास्ट होता है तो स्कूली बच्चों को स्कूल से निकालकर दूर ले जाना पड़ता है, खासी परेशानी स्कूल के दोपहर वाले शिफ्ट के समय आती है, 01 अगस्त से विद्यालय को विद्यालय से दूर एक भवन में संचालित किया जा रहा है.