Jodhpur की Luni River से कैसे फैल रहा जहर? | Karan Singh Uchiyarda | Water Pollution Rajasthan

  • 4:33
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2025

Jodhpur News: पश्चिमी राजस्थान की मरू गंगा कहलाने वाली लूनी नदी में फैक्ट्रियो से निकलने वाले पानी से दूषित हो गया है. केमिकल युक्त दूषित पानी किसानों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. जोधपुर से बालोतरा तक करीब 100 किलोमीटर के एरिया में सैकड़ो एकड़ जमीन को बंजर कर चुका है. इस समस्या के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फैक्ट्रीयो से निकलने वाले दूषित पानी की वजह से इस इलाके के कुंओं में रसायन का पानी होने की वजह से कई लोगों के खेत बंजर हो चुके हैं.

संबंधित वीडियो