Delhi News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के हवाले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई को आज सुबह सफलतापूर्वक अमेरिका से डिपोर्ट कर दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया है. गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को लेकर विमान कुछ देर पहले ही इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा है. NIA और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया है.