हनुमानगढ़ से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है, जहां पीलीबंगा थाना क्षेत्र के प्रेमपुरा गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र की डिग्गी में डूबने से 4 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। डिग्गी का ढक्कन खुला होना बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। गुस्साए ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर धरना देकर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। हमारे सहयोगी मनीष ने बताया कि धरना अभी भी जारी है और पुलिस समझाने में जुटी हुई है।