Rajasthan News: सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने वाले भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य खुद कानून के चक्कर में फंस गए. बुधवार को भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य पर ब्लैक शीशे वाली गाड़ी में सफर करने का आरोप लगा है, जबकि आम लोगों को कानून पालन की नसीहत वे सार्वजनिक मंचों से देते रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा विधायक को मजाकिया लहजे में शीशे पर ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी चलने पर टोक दिया. डोटासरा द्वारा भाजपा विधायक को टोकने का वीडियो भी सामने आया है. #rajasthan #balmukundacharya #viralvideo #govindsinghdotasara #bjp #congress