GST Council Meeting: 22 सितंबर से 12 और 28 फीसदी का टैक्स स्लैब खत्म | PM Modi | Nirmala Sitharaman

  • 4:52
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2025

GST Council Meeting: सामान खरीदा 500 रुपये का और बिल देने लगे तो मांगा जाने लगा 600 रुपये. आप परेशान. 100 रुपये बताया गया जीएसटी है. किसी भी चीज की खरीदारी कर रहे हों, एसी की सर्विस करा रहे हों, कैब बुक कर रहे हों, या फिर रेस्त्रां में खाना खा रहे हों. हर चीज में जीएसटी है और हर चीज पर अलग से चार्ज. कई बार ये इतना ज्यादा होता है कि दिल दुख जाता है, मगर अब जीएसटी में बदलाव की घोषणा होने वाली है. यूं तो 15 अगस्त को ही पीएम मोदी ने लाल किले से इसका ऐलान कर दिया था, मगर इसकी असली घोषणा गुरुवार को होने की संभावना है. #GSTCut #InflationRelief #PriceDrop #ModiGovernment #IndianEconomy #ConsumerBenefits #SmallBusiness #AutoSector #SastiGaadi #InflationIndia #GSTCouncil #EconomicBoost #DailyEssentials #KiranaStores #UttarPradesh #DelhiNCR #SaveMoney #IndiaEconomy #TaxReduction #Growth

संबंधित वीडियो

pali_raj_
5:00
सितंबर 04, 2025 18:59 pm IST