Hadoti Flood Situation: इटावा क्षेत्र में इस साल की मॉनसूनी बारिश ने पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लगातार बरसात के कारण यहां 850 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जिससे क्षेत्र के हजारों बीघा खेत जलमग्न हो गए. सोयाबीन, उड़द सहित कई फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. सबसे ज्यादा नुकसान उन किसानों को हुआ है जिन्होंने बारिश से पहले सोयाबीन की बुवाई की थी. लगातार भीगती जमीन से पौधे गल गए और खेतों में पानी भर जाने से बचे हुए बीज भी बोने का मौका नहीं मिला. किसानों का कहना है कि खेतों में ड्रेनेज सिस्टम की कमी के चलते पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है. अब किसान सरकार से जल्द सर्वे करवा कर मुआवजे और राहत की मांग कर रहे हैं. किसानों से बात की हमारे संवाददाता ना.