Udaipur Crime: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर के कोटड़ा कस्बे में व्यापारी के साथ लूट करने वाले आरोपियों की कोटड़ा सीआई रामरूप मीणा की मौजूदगी में पुलिस ने सोमवार को भरे बाजार में परेड (Parade) करवाई। जहां आरोपियों के हाथों में हथकड़ी, आधा सिर गंजा कर बापर्दा और गले में चोरी करना पाप है, हम हैं लुटेरे आठ लाख के… की तख्तियां लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर घुमाया गया. #UdaipurCrime #RajasthanNews #CrimeAndPunishment #PublicShaming #PoliceAction #UdaipurPolice #LawAndOrder