Hanuman Beniwal will raise SI recruitment issue: संसद का मानसूत्र आज (21 जुलाई) से शुरू होगा. नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल लोकसभा में SI भर्ती परीक्षा का मुद्दा उठाएंगे. रविवार को दिल्ली में मानसून सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में भाग लिया. सांसद ने बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात रखी और सुझाव भी दिए. #hanumanbeniwal #latestnews #rajasthan #paperleak