Jaipur Amayara Suicide Case: जयपुर के कक्षा 4 की छात्रा के आत्महत्या मामले में स्कूल ने कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, नीरजा मोदी स्कूल ने कक्षा शिक्षिका पूनीता शर्मा और गणित शिक्षिका रचना को हटा दिया है. अमायरा मामले में स्कूल ने यह कार्रवाई लगभग 50 दिनों बाद की है. दरअसल, 20 नवंबर को सीबीएसई ने स्कूल को इस मामले में शो कॉज नोटिस जारी किया था, जिसमें स्कूल को एक महीने में जवाब देने को कहा गया था. सूत्रों के अनुसार, स्कूल ने सीबीएसई को अपना जवाब पहले ही जमा कर दिया है और समिति उनकी रिपोर्ट की समीक्षा कर रही है तथा आगे की कार्रवाई का निर्णय लेगी. #AmayaraSuicideCase #JaipurNews #NeerjaModiSchool #JusticeForAmayara #CBSEAction #RajasthanNews #BreakingNews #JaipurSchoolNews #JusticeForAmayaraGupta #LatestUpdate