हनुमानगढ़ (Hanumangarh) से एक बड़ी खबर आई है, जहां सिकरोड़ी गाँव, भादरा क्षेत्र में तीन नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर पिस्तौल की नोक पर लूट का प्रयास किया. लूट के दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की. जब पंप कर्मचारियों ने विरोध किया, तो लुटेरे बाइक छोड़कर फरार हो गए। घटना पूरी तरह से CCTV में कैद हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज की जांच की जा रही है. यह घटना कल रात करीब 11:30 बजे हुई. एक आरोपी घायल भी हुआ है. पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.