Bomb threat: राजस्थान में बम की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. आज (15 दिसंबर) हनुमानगढ़ को धमकी मिली है. जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मेल भेजकर परिसर में 5 बम होने की बात कही गई है. एहतियातन कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाया गया है. पुलिस की कई टीम चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही है. जानकारी मिलने के बाद खुद जिला कलेक्टर और एसपी भी परिसर के बाहर मौजूद रहे. इससे पहले भी राजस्थान समेत देशभर में फ्लाइट्स, स्कूलों समेत कई परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. राजधानी जयपुर समेत कई जगहों पर ऐसे मेल भेजे जा चुके हैं. पिछले हफ्ते राजस्थान हाईकोर्ट को भी झूठी धमकी मिलने के चलते कई बार सुनवाई को टालना पड़ा था. #threatemail #hanumangarhcollectorate #bombthreat #rajasthan news