Banswara News: मौसम विज्ञान (Meteorology) और साहित्य (Literature) का संगम शायद ही आपको कहीं देखने को मिले लेकिन इसे सच कर दिखाया है बांसवाड़ा (Banswara) के साहित्यकार हरिहर झा ने. आपको बता दें कि हरिहर झा मौसम वैज्ञानिक हैं. NDTV राजस्थान की टीम ने हरिहर झा से बात कर उनके इस सफर को जाना. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.