Heat Wave in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है. फलौदी (Phalodi) के बाद अब चूरू (Churu) में तापमान 50.5 डिग्री पार हो चुका है. 26 साल बाद शेखावाटी (Shekhawati) में तापमान चरम पर है. गंगानगर (Ganganagar) में 49.4, पिलानी (Pilani) में 49.0, फलौदी में 49.0, डिग्री सेल्सियस दिन का अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हो चुका है. राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ हीट स्ट्रोक से अब तक 4 लोगों की मौत हुई है. लेकिन भीषण गर्मी के दौर में कोटा (Kota) , जोधपुर, अलवर में अब तक 32 लावारिस शव मिल चुके हैं. इनमें से कोटा में 24, जोधपुर में 3, बूंदी में 2, टोंक में 2 और अलवर में 1 शव बरामद हुए हैं. हालांकि सरकार इन लोगों की मौत का कारण हीट स्ट्रोक (heat stroke) मानने से इनकार कर रही है. कोटा में मिल रही शवों को लेकर पिछली गहलोत सरकार में मंत्री रहे शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने आरोप लगाया है कि सरकारी प्रशासन गर्मी से हो रही मौतों के आंकड़ों को छिपाने में लगा हुआ है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हीटवेव से अब तक 4 ही लोगों की मौत हुई है. जबकि कोटा में 24 लावारिस लाशें मिल चुकी हैं. लाशें किसकी हैं, मौतें कैसे हुई, सवाल बना हुआ है. लेकिन पहले आपको कोटा में मौतों पर पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने क्या कहा वो आपको दिखाते हैं.