राजस्थान में होली की धूम रंग तेरस तक रहेगी, और अलग-अलग जगहों पर अलग-लग तरीके से होली का आयोजन होगा. ऐसी एक अनोखी होली शनिवार (15 मार्च) जमराबीज पर उदयपुर शहर से करीब 50 किलोमीटर मेनार गांव में देखने को मिली. यह रंग और गुलाल से नहीं बल्कि, तोप, बंदूकों और तलवारों से होली मनाई गई.