Rajasthan के 86,000 जर्जर Classroom पर High Court की रोक | Top News | Jhalawar School Collapse

  • 32:19
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2025

झालावाड़ में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के बाद NDTV राजस्थान की मुहिम का बड़ा असर हुआ है। राजस्थान हाईकोर्ट ने मामले पर स्वतः संज्ञान (Suo Motu) लेते हुए प्रदेश के 86,000 से ज्यादा जर्जर क्लासरूम में तत्काल प्रभाव से स्कूली संचालन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने सरकार को इन जर्जर कमरों पर ताला लगाकर बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का सख्त निर्देश दिया है। यह फैसला 25 जुलाई को झालावाड़ में हुए हादसे के बाद आया है, जिसमें बच्चों की मौत हो गई थी। NDTV ने लगातार प्रदेश भर के जर्जर स्कूलों की हालत पर रिपोर्ट दिखाई थी, जिस पर अब हाईकोर्ट ने मुहर लगा दी है 

संबंधित वीडियो