Holi Special: होली के कार्यक्रमों का आज से विधिवत आगाज हो चुका है. इसी के तहत रियासत कालीन परंपरा के अनुसार बीकानेर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज ने नागणेची मंदिर प्रांगण में भजनों की प्रस्तुति देते हुए माता रानी के चरणों में इत्र और गुलाल अर्पित किया और गुलाल उछालते हुए होली की अनुमति मांगी गई. उसके बाद गेर निकाल कर शहर में होली का आगाज किया.