Bundi News: 4 करोड़ में बन रहा Musical Fountain, Tourists के लिए Bundi में और क्या होगा

 Bundi News: बूंदी को पर्यटन नगरी के साथ साथ छोटी काशी भी कहा जाता है और बूंदी विशाल किले बावड़ी और झीलों के लिए बेहद मशहूर है । साथ ही नवा सागर झील में पर्यटन को नई दिशा देने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम जोर शोर से चल रहा है । चार करोड़ की लागत से नवल सागर झील में म्यूजिकल फाउंटेन वाटर स्क्रीन लगाई जा रही है । नवल सागर झील में बनने वाला म्यूजिकल फाउंटेन वाटर स्क्रीन शो ना सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए भी एक यादगार अनुभव का हिस्सा बनेगा और क्या कुछ रहेगा खास आगे आप भी देखिए ।

संबंधित वीडियो