Naresh Meena की रिहाई नहीं हुई तो धरने पर बैठेंगे Prahlad Gunjal | Latest News | SDM Thappad Case

Prahlad Gunjal demanded release of Naresh Meena: एसडीएम थप्पड़कांड मामले में जेल में बंद नरेश मीणा की रिहाई की मांग एक बार फिर उठी है. कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने रिहाई की मांग करते हुए परिवार के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दे दी है. उन्होंने मांग करते हुए बयान जारी किया है कि सरकार इस मामले में जल्द सकारात्मक पहल करें. 

संबंधित वीडियो