Jhunjhunu Rape: साढ़े पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, घर से 100 मीटर दूर चौक पर छोड़कर भाग गया आरोपी

Accused arrested in Jhunjhunu girl rape case: झुंझुनूं जिले के बुहाना थाना क्षेत्र के एक गांव में साढ़े पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया. आरोपी ने बच्ची को लहुलूहान हालत में घर से कुछ दूरी पर छोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी रवि कुमार का बच्ची के घर पर नियमित आना-जाना था और मासूम उसे 'कालिया बाबा' कहकर पुकारती थी. घटना के दिन, शाम करीब 4 बजे, रवि कुमार बच्ची को खेलने के बहाने अपने घर ले गया. वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और लगभग 40 मिनट बाद शाम 4:40 बजे उसे घर से 100 मीटर दूर एक चौक पर छोड़कर भाग गया. बच्ची लहुलूहान और सहमी हालत में घर पहुंची, जहां उसने परिजनों को आपबीती बताई. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया.  

संबंधित वीडियो