Holi 2025: होली से पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा, कैसी होगी सजा?

  • 26:57
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2025

Holi 2025: होली के त्योहार से पहले मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं..रंगों के त्योहार से पहले मिलावटखोर मोटा मुनाफा कमाने के लिए लोगों की सेहत और जान से खिलावाड़ न करें. और जनता के स्वास्थ्य को नकली, मिलावटी और केमिकल मिले खाद्य पदार्थों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें मुस्तैदी से बाजार में उतर गई हैं. जगह-जगह छापेमार कार्रवाइयां शुरू कर दी गई हैं. शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत नकली और मिलावटी घी, मिठाइयां, मावा, पनीर, दूध समेत अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स, मिलावटी तेल समेत मिष्ठान्न भंडारों और कोल्ड स्टोरेज पर एक्शन लिया जा रहा है. #HoliFoodSafety #FoodAdulteration #Holi2025 #FakeSweets #AdulteratedMilk #FoodSafetyIndia #HealthRaids #PureFood #HoliFestival #IndiaFood #FoodInspection #UnsafeFood #CounterfeitFood #FestiveSafety #ConsumerAwareness

संबंधित वीडियो