Rajasthan News: राजस्थान में होलिका दहन कब और कितने बजे होगा? अगर आप भी शुभ मुहूर्त की टाइमिंग को लेकर कन्फ्यूज हैं तो जान लीजिए कि होलिका दहन आमतौर पर प्रदोष काल में किया जाता है, लेकिन अगर भद्रा का साया हो तो होलिका दहन का समय बदल जाता है. ज्योतिषों के अनुसार, 13 मार्च को पूरे दिन भद्रा का साया रहने वाला है, इसीलिए होलिका दहन प्रदोष काल में ना होकर देर रात किया जाएगा. #holikadahan #holikadahanmuhurat #bhadrakaal #holi2025 #holicelebration #rajasthannews #holi #sikar