राजस्थान में होती है होलिका के प्रेमी इलोजी की पूजा

  • 9:05
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2024
Rajasthan News: होली (Holi) के त्योहार के पीछे कहानी तो हम सभी को पता है, लेकिन इस होली के पीछे एक अन्य किरदार की भी अहम भूमिका है, जिसकी आज भी राजस्थान में पूजा की जाती है. आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे. आज बालोतरा (Balotra) कस्बे के मुख्य बाजार में दूल्हे की तरह सजी भीमकाय मूर्ति की पूजा की जा रही है. ये इलोजी महाराज (Eloji Maharaj) की मूर्ति है, जिनकी होली के पर्व पर देवता के रूप में पूजा की जाती है.

संबंधित वीडियो