Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी (Bundi) में टमाटर उगाने वाले किसान परेशान हैं. दरअसल वहां के किसानों की टमाटर की फसल में एक ऐसा कीड़ा लग गया जिससे 12 बिघा में लगी फसल बर्बाद हो गयी. किसानों (Farmers) का कहना है कि एक बिघा जमीन में टमाटर (Tomato) की फसल उगाने के लिए 20 से 25 हजार का खर्च आता है, ऐसे में ये पूरी फसल करोड़ों रुपए की मानी जा रही है. अब किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि अगर मुआवजा नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेंगे.