चंबल किनारे बसे केशव राय मंदिर के विकास से कितना फायदा?

  • 19:48
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2025

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले को 'छोटी काशी' भी कहा जाता है. ये नाम इसलिए रखा गया क्योंकि यहां पग-पग पर मंदिर-मस्जिद हैं, जिनका इतिहास बहुत प्राचीन है. हम आपको आज ऐसे ही ऐतिहासिक मंदिर से रूबरू करवा रहे हैं जो ऐतिहासिक ही नहीं, बल्कि राजस्थान का इकलौता मंदिर है. जी हां, हम बात कर रहे हैं केशवराय भगवान की जो बूंदी शहर से केशवरायपाटन क्षेत्र में 45 KM दूर चंबल नदी के तट पर बना हुआ है. #RajasthanNews #BundiDistrict #SmallKashi #KehsvarayTemple #HistoricTemples #RajasthanHistory #ChambalRiver #SacredPlaces #RajasthanTourism #UniqueTemples

संबंधित वीडियो