Jaipur Fire Incident: जयपुर के सोडाला थाना इलाके के हसनपुरा स्थित एनबीसी के पास भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक़ आग गद्दों के एक गोदाम में लगी है. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया. #JaipurFire #SodalaThana #Hasanpura #NBC #WarehouseFire #JaipurNews #RajasthanAccidents #FireIncident #BreakingNews