BAP-Congress में होगा गठबंधन तोसमझिए कितना बदलेगा समीकरण? | Rajasthan Politics | Breaking News

  • 28:43
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2024

Rajasthan Politics : उपचुनाव में अब तक गठबंधन नहीं हो सका है । कांग्रेस(Congress) सभी सातों सीटों पर चुनाव की तैयारी में दिख रही है । उधर भारत आदिवासी पार्टी(Bharat Adivasi Party) ने दो सीटों सलूम्बर और चौरासी कांग्रेस से मांगते हुए उसे उम्मीदवार नहीं उतारने को कहा है । जब की RLP ने दो सीटें खसर और देवली कांग्रेस से मांगते हुए कांग्रेस को उम्मीदवार ना उतारने की बात कही है । हालांकि हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal) ने ये भी चेतावनी दी है कि गठबंधन नहीं किया तो RLP चार सीटों खसर देवली उनियारा के साथ ही और झुंझुनू में भी अपने उम्मीदवार करेगी । अपने दम पर चुनाव माना ये जा रहा है अगर कांग्रेस ने RLP और BJP की शर्ते नहीं मानी तो उसकी जीत की राह आसान नहीं होगी । दूसरी ओर BJP किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी.

संबंधित वीडियो