IIFA Awards Trophy in Jaipur: इस बार आइफा अवॉर्ड्स का आयोजन जयपुर में हो रहा है. 8 और 9 मार्च को होने वाले आइफा अवॉडर्स के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है...आयोजन को भव्य बनाने के लिए जेईसीसी सेंटर विशेष तैयारी हो रही है. कार्यक्रम की शुरूआत 8 मार्च को सोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स से होगी, जिसे नेक्सा के जरिए सह-प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें OTT और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की सफलताओं का जश्न मनाया जाएगा. अगले दिन यानी 9 मार्च को ग्रैंड फिनाले होगा, जहां दिग्गज कलाकारों को सिनेमा जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. आइफा अवॉर्ड्स में शामिल होने दुनिया भर के मेहमान जयपुर पहुंचेंगे साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी आइफा अवॉर्ड्स में अपनी प्रस्तुति देंगे. #IIFAAwards2025 #JaipurHostsIIFA #IIFATrophy #RajasthanCulture #IndianCinema #BollywoodAwards #IIFAInvitationCard #DesignersOfJaipur #RoyalInvitation