टोंक में अवैध बजरी खनन से सरकार को लगा करोड़ों का चूना

  • 9:53
  • प्रकाशित: फ़रवरी 09, 2024
Bajri Khanan in Tonk Banas River: टोंक (Tonk) से गुजरने वाली बनास नदी (Banas River) टोंक सहित कई जिलों के लिए जीवनदायिनी है लेकिन इस बनास नदी में बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है. नियमों को ताक पर रखकर नदी में बजरी का खनन हो रहा है. खनिज विभाग के ड्रोन ओर DGPS सर्वे में होश उड़ाने वाला खुलासा हुआ है. NDTV राजस्थान की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर पूरे हालात का जायजा लिया. देखिए हमारी ये खास ग्राउंड रिपोर्ट

संबंधित वीडियो