कोटा में NDTV की खबर का हुआ असर, एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाने को लेकर प्रशासन अलर्ट

Coaching Stundent Suicide Case: कोटा (Kota) में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामलों के बीच NDTV ने कई हॉस्टलों और पीजी में अब तक एंटी हैंगिंग डिवाइस (Anti hanging device) नहीं लगे होने की खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन अब अलर्ट मोड पर आ चुका है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर गठित की गयी टीम लगातार कोटा के उन इलाकों में पहुंचकर कोचिंग छात्रों के सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण कर रही है.

संबंधित वीडियो