Rajasthan News: खैरथल तिजारा क्षेत्र के कर्णीकोट गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक धर्मवीर यादव से 93 लाख रुपए की ठगी करने के प्रकरण में लिप्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. घटना में आरोपी सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार ने पीड़ित को शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसाया और 93 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.