IND vs PAK LIVE, Asia Cup 2025 Final: भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से पीट दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने नौंवी बार एशियाई चैंपियनशिप अपने नाम की है. भारत की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा, जिन्होंने नाबाद 69 रनों की पारी खेली और एक छोर संभाले रखा. भारत के लिए जीत के रन रिंकू सिंह के बल्ले से आए. #IndiaVsPakistan #AsiaCup2025Final #INDvsPAK #CricketRivalry #T20AsiaCup #DubaiCricketMatch #LiveCricketHighlights #IndiaPakistanClash #AsiaCupLive #RohitSharma #BabarAzam #ShaheenAfridi #JaspritBumrah #CricketHighlights