India Attacks Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान की पाकिस्तान से लगती सीमा हाई अलर्ट पर है। जैसलमेर में पाकिस्तान की सरहद से कुछ ही किलोमीटर दूर अंतिम पड़ाव है, जहां से बीस किलोमीटर बाद पाकिस्तान की सीमा शुरू हो जाती है। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बहावलपुर इलाके में की गई एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस हमले के बाद सबसे ज्यादा असर राजस्थान में देखा जा रहा है, जहां पाकिस्तान सीमा से सटे जिले हाई अलर्ट पर हैं। इंडियन एयरफोर्स और आर्मी की सक्रियता अचानक कई गुना बढ़ गई है।